कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भी सड़कों पर निकले लोग, वक्त रहते संभल जाएं….
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ शहर के मुख्य चौराहा शहीद भगत सिंह चौक से लेकर ईसापुर, नया टोला, सदर बाजार, चुनौती कुआं, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, जानीपुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, खेमनी चक आदि प्रमुख इलाके में सुबह-शाम लॉक डाउन नियम तोड़े जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस दौरान हर चौक-चौराहे पर मुस्तैद पुलिस जवानों को अपनी ड्यूटी बजाते देखा जा सकता है, लेकिन यह कैसी मुस्तैदी कि उनके सामने ही लॉक डाउन की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ती दिख रही है। वहीं इस दौरान अच्छी खासी संख्या में वाहन के साथ लोग आते-जाते देखे जा रहे हैं, मानो लॉक डाउन है हीं नहीं।
आपको बता दें एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लोग लॉक डाउन का पालन करने को तैयार ही नहीं हैं। लगातार पटना सहित कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर सरकार लॉक डाउन की अवधि बढ़ाते ही जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते आपको हर जगह दिख जाएंगे। उन लोगों के पास कई प्रकार के बहाने आपको इस दौरान सड़क पर निकलने के मिल जाएंगे। इसको लेकर पुलिस भी कानूनी कार्रवाई एवं लाठी भी भांजती रहती है। इस दौरान पुलिस अनावश्यक घूम रहे लोगों की वाहन को भी जप्त करते हैं, साथ ही अच्छी खासी जुर्माना भी वसूलते हैं। फिर भी ये लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं।
बताते चले कि आज से कई प्रतिष्ठानों को छूट मिलने के बाद लोग लॉक डॉउन को समाप्त समझने लगे और धड़ल्ले से सड़कों पर निकल पड़े। समय रहते लोग नही संभले तो उन्हें अपनों से असमय दूर होने से कोई नहीं बचा पायेगा।


