December 7, 2025

कोरोना के जंग में बिहार सरकार की विफलता को लेकर राजद ने दिया धरना

भागलपुर। कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में बिहार सरकार की असफलता को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर भागलपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता खुद डॉ. हिमांशु ने की। धरना को संबोधित करते हुए डॉ. हिमांशु ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बिहार सरकार अक्षम साबित होकर फेल हो चुकी है। अस्पताल में इलाज के बिना कोरोना से संक्रमित मरीज मर रहे हैं। भागलपुर अस्पताल में सही से जांच नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें कोई देखने वाला नहीं है। शव का अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में काफी अधिक पैसे का डिमांड हो रहा है। श्री हिमांशु ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टर पर्याप्त मात्रा में नहीं है। धरना में अंजीत कुमार, सुमन कुमार, हर्ष कुमार, नागेंद्र यादव, प्रीतम कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, बृजेश कुमार अनुपम कुमार मनीष कुमार आदि शामिल थे।

You may have missed