कोरोना का सबसे ज्यादा कहर मजदूर-गरीबों पर पड़ा : ललन

पटना। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर मजदूर-गरीब लोगों पर पड़ा है। स्थिति ऐसी है कि अगर ये लोग कोरोना से बच जाए तो भूख मार देगी? केंद्र और राज्य सरकार की लॉकडाउन में नाकामी साफ तौर पर दिख रही है। गरीब मजदूर शहर से अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं। छोटे बच्चे को लेकर मजदूर पैदल जा रहे हैं। वहीं श्री कुमार ने योगी सरकार की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि बरेली पहुंचे असंगठित मजदूरों पर जिस तरह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया है, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इस अमानवीय कुकृत्य के लिए योगी सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देनी चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन का संदेश दिया था, उसकी हवा उनके ही पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह से निकाल दी है।
