कोरोना का कहर जारी : बिहार में मिले 3992 नये पॉजिटिव, पटना में मिले सर्वाधिक 542 संक्रमित
पटना। बिहार में शनिवार को लगभग 4 हजार नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 3992 नए कोरोना संक्रमित मरीजोंं की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गयी है।
17 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार के 17 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। पटना में सर्वाधिक 542 संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 106, बेगूसराय में 210, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, पूर्वी चंपारण में 139, गोपालगंज में 102, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 131, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, सीवान में 160 और पश्चिमी चंपारण में 102 नए संक्रमित मिले। इनके अतिरिक्त अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बांका में 59, भागलपुर में 91, दरभंगा में 41, गया में 96, जमुई में 17, जहानाबाद में 46, कैमूर में 58, खगड़िया में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मुंगेर में 64, नवादा में 27, पूर्णिया में 99, सहरसा में 86, शेखपुरा में 89, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सुपौल में 89 नए संक्रमितों की पहचान की गई।


