December 11, 2025

कोरोना काल में चुनाव नहीं, राजद-कांग्रेस को मिला लोजपा का समर्थन

पटना। बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले हैं। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसे टालने को लेकर भी विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से आवाजें उठने लगी हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद अब एनडीए गठबंधन में सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी महामारी के बीच चुनाव कराने को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस तरह राजद-कांग्रेस को इस मुद्दे पर लोजपा का समर्थन मिला है।
शुक्रवार को एक के बाद एक किए गए ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए उनकी तैयारी पूरी है। बावजूद इसके हम चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। 94 विधानसभा सीटों पर बूथ लिस्ट सत्यापित करने का काम पूरा हो जाएगा और बाकी की 149 सीटों पर भी जल्द ही इसे कर लिया जाएगा। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। इससे आम आदमी के साथ-साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जताई है।
एक अन्य ट्वीट में चिराग ने चुनाव आयोग से भी बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में सोचकर निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए, कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रह सकते हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।’
बता दें बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य के नए इलाकों के साथ ही वीवीआईपी इलाकों में भी पहुंच चुका है। इसको लेकर विपक्षी दल राजद और कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार महामारी को नियंत्रण में करने की बजाय चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है।

You may have missed