कोरोना इफेक्ट : बिहार में 31 मार्च तक सभी बस सेवाएं, होटल-रेस्टोरेंट बंद
पटना। कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार सरकार पूरी ऐतिहात बरत रही है। सरकारी मिशनरी दिन-रात काम कर रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण फैलने से रोका जा सके। अब नीतीश सरकार ने एहतियातन बड़ा कदम उठाते हुए महामारी रेगुलेशन एक्ट के तहत बिहार में सभी बसों के परिचालन पर रोक लगाने के साथ ही बिहार के सभी रेस्टूरेंट, बैंक्वेट हाल को 31 मार्च तक बंद करने का घोषणा किया है। अब रेस्टोरेंट में बैठकर कोई खाना नहीं खा सकेगा। बैंक्वेट हाल की बुकिंग अगले 31 मार्च तक बंद रहेंगे और किसी समारोह के लिए बुकिंग नहीं होगी।
यहीं नहीं परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार से सिटी सर्विसेज की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। वहीं रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। 31 मार्च तक सभी तरह के सिटी बसों एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं किया जाएगा। बसों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों के परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। परिवहन सचिव ने बताया कि पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलने वाली वोल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक के लिए रोक लगाई गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को सेनेटाइज सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दिया गया है।
बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना में 120 सिटी बसों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। हर दिन लगभग 50 हजार यात्री सिटी बसों से सफर करते हैं। वहीं दिल्ली के लिए 7 बसों का परिचालन किया जा रहा था।


