November 21, 2025

कोरोना इफेक्ट : जनता कर्फ्यू के दौरान देशभर में नहीं चलेगी पैसेंजर ट्रेनें, 90 और ट्रेनें रद्द

file photo

CENTRAL DESK : देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। अब रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 मार्च को देशभर में सभी पैसेंजर ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ेगा। पीएम मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार तड़के चार बजे थम जाएंगी। वहीं रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इससे पहले 19 मार्च को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है। इन ट्रेनों में टिकट रद होने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा। सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है।

You may have missed