December 11, 2025

कोरोना इफेक्ट : कोचिंग संचालकों पर चला प्रशासन का डंडा, दो हिरासत में

बाढ। कोरोना वायरस को लेकर बिहार अलर्ट मोड पर है। वहीं राज्य सरकार के आदेश की कोचिंग संचालकों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में नीतीश सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी किया। जिससे कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मचा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर नीतीश सरकार ने स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटरों को 31 मार्च तक बंद रखने का सख्त निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बाढ़ में दर्जनों कोचिंग सेंटर खुले रहे। बाढ़ एसडीएम को कोचिंग संचालकों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम सुमित सिंह पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ दर्जनों कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी करते हुए कार्यवाही किया। जिससे कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दो कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है। वहीं बाढ़ एसडीएम ने बाढ़ स्टेशन के बाहर ठेला दुकानों पर लगी भीड़ को देखते हुए तत्काल दुकानों को हटाया ताकि लोगों की भीड़ ना जुटे। अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि सरकारी आदेशों की अनदेखी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
बता दे इसके पूर्व बाढ़ एसडीएम ने अमृतवर्षा न्यूज़ डॉट इन की खबर पर संज्ञान लेते हुए एक निजी स्कूल को शोकॉज नोटिस जारी किया था।

You may have missed