कोरोना अपडेट : देश के रिकवरी रेट से 20% ज्यादा है बिहार का रिकवरी रेट, मौत का प्रतिशत मात्र 0.7
पटना। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अपडेट दी। सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 78 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 44 हजार से अधिक नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। राशन कार्ड के वितरण में भी तेजी आयी है और अब तक 02 लाख 20 हजार राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 226 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 258 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। वहीं अब तक 7,156 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और अभी बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के मात्र 1,897 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि बिहार का रिकवरी रेट 78.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा है। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 58.5 प्रतिशत है। बिहार में अब तक 2 लाख 5 हजार 832 सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें से अब तक 9,117 मामले पॉजिटिव मिले हैं जो कि 4.42 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में संक्रमण की दर में कमी देखी गई है। कल 7,447 सैंपल्स की जांच की गई है। इसमें 226 सैंपल्स पॉजिटिव पाये गये, जो कि 3.46 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बिहार में 15 अप्रैल को 537 सैंपल्स की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल को 1,446 सैपल्स जांच की गई थी। 15 मई को 1695, 31 मई को 2353, 15 जून को 3,557, 25 जून को 7,906, जबकि 27 जून को 7,447 सैंपल्स की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि अब काफी संख्या में सैंपल्स की जांच की जा रही है, जिसके कारण पॉजिटिव केस थोड़े ज्यादा आ रहे हैं लेकिन संक्रमण की दर में कमी आई है। 31 मई को 2,353 सैंपल्स की जांच में 180 मामले पॉजिटिव आए थे और संक्रमण की दर 7.46 थी, जबकि आज संक्रमण की दर घटकर 3.46 प्रतिशत हो गई है।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बिहार में कोविड-19 संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 0.7 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु का राष्ट्रीय औसत दर 3 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमित 4 व्यक्तियों की मौत की सूचना है। इनमें पटना के 78 वर्षीय व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं। रोहतास के 40 वर्षीय व्यक्ति हाल के दिनों में सूरत से आए थे। इन्हें भी कोविड-19 संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियां थी। 58 वर्षीय पुरुष नवादा जिले से हैं वो भी अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। 55 वर्षीय महिला की मृत्यु एम्स पटना में हुई है, इनको भी कोविड-19 संक्रमण के अलावे कई प्रकार की गंभीर बीमारियां थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आज के दिनों में ज्यादा से ज्यादा जांच कराने, संक्रमित व्यक्तियों की पहचाने करने, उनको आईसोलेट करने और लोगों में इसको लेकर अवेयरनेस फैलाने के बिंदु पर काम कर रहा है।
वहीं अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून से अब तक कुल 26 एफआईआर दर्ज की गयी हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 21,169 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 5 करोड़ 48 लाख 64 हजार 910 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 607 वाहनों को जब्त किया गया है और 18 लाख 06 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं।


