BIHAR : कोइलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का लोकार्पण, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बिहार के बक्सर तक किया जाएगा विस्तारित

पटना। 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 266 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 30 स्थित कोइलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने रिमोट के द्वारा लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम नीतीश ने कहा कि 158 साल पहले अंग्रेजों द्वारा सोन नदी पर कोइलवर में रेल सह सड़क पुल का निर्माण कराया गया था। इसका अभी तक आवागमन के लिए उपयोग हो रहा है। वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण इस पुल पर जाम की समस्या गंभीर थी। अब इस नये पुल के उद्घाटन से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इस 6 लेन पुल के 3 लेन अपस्ट्रीम पुल का आज उद्घाटन हुआ है और बाकी 3 लेन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने के संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो, इसके लिये हमने कई बार स्थल निरीक्षण भी किया है।
मुख्यमंत्री ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ की स्वीकृति के लिये नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया गया है। इस एलिवेटेड पथ के बनने से बिहटा एयरपोर्ट तक जाने में लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग पर लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बिहार के बक्सर तक विस्तारित करने की अनुमति दी गई है। बक्सर से बनारस तक 4 लेन सड़क के निर्माण से बिहार के लोगों का वाराणसी तक आवागमन आसान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा कई सड़कों एवं पुलों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया था। मुझे खुशी है कि अब उसका उद्घाटन हो रहा है। हमलोगों द्वारा प्रस्तावित कई पथों एवं पुलों को गडकरी जी ने मंजूरी दी है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। आपने सभी सांसदों के सुझावों को भी सकारात्मक नजरिये के साथ स्वी.त किया है, यह भी प्रशंसनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सड़कों एवं पुलों के निर्माण में हमलोगों से जमीन के अधिग्रहण के संबंध में जो अपेक्षाएं हैं उसमें हमलोग पूरी तरह से सहयोग करेंगे। राज्य सरकार केंद्र सरकार को सरकारी जमीनें एज इज वेयर इज के आधार पर नि:शुल्क उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के कई कार्य किये गये हैं। लोगों में विकास को लेकर और उम्मीदें बढ़ी हैं। राज्य में सड़कों के निर्माण होने से जमीन की कीमतें भी बढ़ी हैं। जमीन के अधिग्रहण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि से संतुष्ट नहीं होने पर किसानों को राज्य सरकार भी अपनी तरफ से राशि देती रही है। मेरा आग्रह है कि बिहार में जमीन अधिग्रहण के दौरान कीमतों के निर्धारण में उदारता बरती जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण पर खर्च की जा रही है। राज्य सरकार ने भी अपनी तरफ से राज्य उच्च पथों के निर्माण पर 54 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च की है। राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों से पटना पहुंचने में अधिकतम 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम जारी है। जितनी ज्यादा सड़कों और पुलों का निर्माण होगा, राज्य में उतनी अघिक प्रगति होगी।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जनरल (डॉ.) वीके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय एवं सांसद रामकृपाल यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कोइलवर में सोन नदी पर बने अप स्ट्रीम पुल से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखायी गई।

About Post Author

You may have missed