कैमूर : सीओ और बीडीओ के नेतृत्व में कोरोना वायरस को लेकर मुखिया संघ की हुई बैठक
भभुआ (कैमूर)। बिहार के भभुआ जिले के रामगढ़ में स्थानीय प्रखंड मुख्यालय (प्रखंड प्रोद्यौगिकी सूचना केंद्र) पर अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक की गई। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दिया गया और बताया गया कि किसी के पंचायत में अगर कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो आप तुरंत सूचित करें और जहां कोरोना पॉजिटिव मिलता है वहां कंटेनमेंट और बफर जोन बनाया जाय। रामगढ़ में अभी तक 03 कांटेमेंट जोन रामगढ़, सिसौड़ा और नोनार में बनाये गए हंै, जहां दो जगहों पर किसान सलाहकार और एक जगह पर विकास मित्र को लगाया गया है। इसके लिये स्थानीय चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा और जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसके अगल-बगल में सर्वे किया जायेगा और सर्वे के उपरांत कोई भी रिजल्ट आता है, उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में अभी तक कुल 09 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं और जिला पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार कोई भी दुकान 05 बजे से शाम 05 बजे तक ही खोलना है अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर पचास हजार से दो लाख रुपये तक जुर्माना लगाने का प्रावधान है और बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकलने पर 50 रुपया फाइन और मास्क दिया जा रहा है। जिसे लेकर सभी मुखिया ने सहमति जताई। वहीं इस दौरान मुखिया दिनेश सिंह, संजय सिंह, अम्बिका बिन्द, निर्मला कुंवर, गुडडू पासी, कृष्ण प्रताप सिंह, पप्पू पासी और मुखिया प्रतिनिधि गौतम खरवार, बाबूलाल यादव, सिंटू इत्यादि मौजूद रहे।


