January 26, 2026

कैमूर : प्लाज्मा दाता वीरों का जिला प्रशासन ने किया सम्मान

कैमूर (भभुआ)। मंगलवार को जिला मुख्यालय भभुआ में प्लाज्मा दाता वीरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चैनपुर निवासी धर्मेन्द्र पासी, अकबर अली और खुर्शीद आलम तीनों कोरोना पॉजिटिव के मरीज थे, जो कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौट आये हैं। इन तीनों व्यक्तियों ने पटना एम्स में कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए प्लाज्मा दान किया है। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने इन प्लाज्मा दाताओं का सम्मान करने का निर्णय लिया है। कैमूर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मरीजों से अनुरोध किया है कि इसी प्रकार से प्लाज्मा दान करके कोरोना पीड़ित मरीजों की जान की रक्षा कर सकते हैं। प्लाज्मा दान करने हेतु जिला कंट्रोल रूम का संपर्क संख्या 06189-222233 या 06189-223254 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

You may have missed