केंद्रीय बजट में यात्रियों के हित की सोंचे रेल मंत्री: मल्लिक

पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने आने वाले नए बजट में वित्त मंत्री और रेल मंत्री से आम लोगों के हितों को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रेल नियमों से यात्री आर्थिक और मानसिक रूप से त्रस्त हैं। श्री मल्लिक ने कहा की विभिन्न नियमों से पहले ही रेल यात्रा महंगी हो चुकी है और रेल यात्री आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे हैं। श्री मल्लिक ने रेल मंत्री पियूष गोयल से रेलवे के तत्काल टिकटों के नियमों में भी बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने मांग करते हुए रेल मंत्री से कहा है की रेल यात्री के सामान्य कन्फर्म तथा तत्काल टिकट के कैंसिलेशन के वर्तमान नियमों से यात्रियों को घोर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह आरक्षित रेल यात्रा के टिकट को कैंसिल करने के नियम को लागू करते हुए निर्धारित शुल्क काटकर रेल यात्रियों को रिफंड देने की नीति बहाल की जाये। श्री मल्लिक ने कहा कि भारत जैसे देश के लिए फ्लेक्सी नियम भी दुर्भाग्यपूर्ण है और ये जन सेवा नहीं बल्कि पूर्णरूप से व्यवसाय है। उन्होंने देश में निरंतर बढ़ते जा रहे मधुमेह रोगियों को देखते हुए रेल पेंट्री से शुगर मुक्त चाय व खानपान व्यवस्था की भी मांग किया है।

You may have missed