कुछ लोगों के लापरवाही से फैल रहा कोरोना का संक्रमण : चेयरमैन

लायंस क्लब आफ पटना ग्रांड ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


फुलवारी शरीफ। लायंस क्लब आफ पटना ग्रांड के द्वारा सोमवार को फुलवारी शरीफ नगर परिषद के प्रांगण में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब प्रेसीडेंट लायन ई. रामजी सिंह ने फुलवारीशरीफ के चेयरमैन आफताब आलम, कार्यपालक अधिकारी, सफाईकर्मी, थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मियों, डॉक्टर्स, पीएचसी प्रभारी डॉ. आर के चौधरी, बैंक मैनेजर्स तथा मीडियाकर्मियों, पत्रकारों को अंगवस्त्र सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा समाजहित में किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन मो. आफताब ने नगर परिषद द्वारा कोरोना के रोकथाम में किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रसार के बावजूद कुछ लोगों के लापरवाही से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। हालांकि नगर परिषद सहित अन्य संस्थानों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार सिंह, फुलवारी शरीफ एसएचओ रफिकुर रहमान, पीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान सहित अन्य ने अपने संबोधन में लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से बचने के लिए जारी गाईडलाइन का अनुपालन करके अपना और अपने परिवार सहित अन्य लोगों की जान बचाएं।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी लायन रजनीश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने क्लब द्वारा आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही। कार्यक्रम में सभी वार्ड पार्षद, क्लब डायरेक्टर डॉ. सुशील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लायन रमण कुमार, प्रशासक लायन सुनील वर्मा, लायन मनोज कुमार, लायन अनिल नारायण, लायन संजय कुमार, लायन राजकुमार श्रीवास्तव, लायन पूनम सिंह, लायन अरविंद कुमार, लायन राजीव कुमार सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।

You may have missed