कुख्यात अपराधी बहरा को मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गैंगवार की आशंका से दहशत में ग्रामीण

बाढ़। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के मंझला बीघा गांव में शनिवार की देर रात की गई कुख्यात अपराधी विजय यादव उर्फ बहरा की हत्या मामले में पटना पुलिस को 24 घंटे के भीतर सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें विजय यादव पर कईयों की हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जाने जैसे कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात विजय यादव उर्फ बहरा अपने घर के पास ही कथित रूप से कब्जा किए मकान के सामने चबूतरे पर बैठकर खाना खाने की तैयारी कर ही रहा था कि इसी दौरान रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने आकर हमला बोल दिया और विजय यादव पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पंडारक थाना में कांड संख्या 20/20, दिनांक 15 फरवरी 2020 को धारा 147/ 148/ 149/ 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। पंडारक थाना अध्यक्ष रमण कुमार वशिष्ठ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर हत्या के मुख्य अभियुक्त अनिल यादव, पिता कृष्ण नंदन यादव, मंझला बीघा, थाना पंडारक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से पंडारक थाना क्षेत्र में गैंगवार होने की आशंका को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है। जिससे गांव में दहशत व तनाव का आलम देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि विजय यादव उर्फ बहरा पंडारक, भदौर, बाढ़, एनटीपीसी, पटना सहित कई इलाकों में दहशत बना रखा था। ग्रामीणों से अवैध वसूली करने और जमीन कब्जाने का कारोबार उसके गिरोह द्वारा चलाया जा रहा था। बहरा 7 लोगों की हत्या एक साथ करने का मुकदमा में सजायाफ्ता भी था। हाल में ही कई वर्षों की जेल की सजा काट कर लौटा था।

You may have missed