PATNA : किसान विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतरा राजद, कहा- किसानों की टूट जायेगी कमर

पटना। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विधेयक अधिनियम के विरोध में पटना जिला राजद के जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों राजद नेता-कार्यकर्ताओं तथा पटना जिला के विधायकों के साथ कोरोना नियम का पालन करते हुए पटना डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पार्टी कार्यालय से निकलकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा होते हुए हिन्दी भवन जिला कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया।
अपने संबोधन में देवमुनी सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किसान विरोधी कृषि बिल से किसानों की कमर टूट जायेगी। इस अधिनियम से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा और व्यापारी वर्ग मालामाल हो जायेगा। यह किसान विधेयक देश और देश के किसानों के हित में नहीं है। इस किसान बिल से देश के किसानों की उन्नति नहीं होगा, बल्कि किसान और गरीब हो जायेगें और धीरे-धीरे किसान बिचैलियों, व्यापारियों के चंगुल एवं कर्ज के तले दबते जायेंगे।

वहीं राजद विधायक डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि केन्द्र की निकम्मी सरकार बहरी हो गया है, जिसके पीछे छतरी लगाकर बिहार के मुख्यमंत्री खड़े हैं। इनको राज्य के किसानों के प्रति कोई चिंता और मोहमाया नहीं है। पटना जिला प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार यादव ने कहा कि इस बिल के पास हो जाने से एमएसपी प्रभावित हो जायेगा, जिससे किसानों को काफी हानि होगा।
प्रदर्शन में विधायक रेखा देवी, पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, महासचिव मदन शर्मा, पृथ्वीराज चौहान, पप्पू यादव, ई. संजय यादव, निर्भय अम्बेदकर, मृत्युंजय यादव, उर्मिला ठाकुर, धर्मेन्द्र पटेल, आदित्य यादव, राजदेव यादव, दयानंद यादव, हंसराज कुमार, महेश चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, दिलीप यादव, कमला शरण सिंह, सीमा गुप्ता, मंजू यादव, नरेश दास, चन्द्रवंती देवी, प्रतिमा सिंह, गुड़िया देवी, सुनीता यादव, अर्चना यादव सहित सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed