December 7, 2025

किसान आंदोलन और जन समस्याओं को लेकर माले व खेमस का प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

25 जनवरी को मसाल जुलुस और 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने का आह्वान


फुलवारी शरीफ। सोमवार को भाकपा माले के अखिल भारतीय खेत मजदूर और आखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से संयुक्त धरना प्रदर्शन फुलवारी प्रखंड मुख्यालय पर दिया गया। जिसमें माले विधायक समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए। भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काला कानून अविलंब वापस ले और राशन-किरासन में धांधली बंद करे। इसके अलावा फार्म भरने में जनता से एफिडेविट बंद करे। विधायक ने कहा कि बीडीसी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुआ है लेकिन उसे अब तक लागू नहीं किया गया है। सरकार उस पर अमल करे ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि 25 जनवरी को केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ हर गांव-शहर में मशाल जलूस निकाला जाएगा और 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। उन्होंने अपील की कि अन्नदाता किसानों के समर्थन में हजारों की संख्या में शामिल होकर सफल करें। कार्यक्रम में मनोज कुमार, राजकुमार राय, शरीफा माझी, देवीलाल पासवान, खेमस फुलवारी सचिव ललिन पासवान, साधु सरन प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने धरना को संबोधित किया।

You may have missed