कार्यस्थल या गृह जिला जाने देने की प्रक्रिया को सरल करे सरकार : कांग्रेस
पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग एवं मैनिफेसटो कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने जनता को अपने जिÞला या कार्यस्थल जाने के लिये अनुमति पत्र प्राप्त करने में हो रही कठिनाईयों के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए कहा है कि व्यवस्था व्यक्ति के लिये होता है ना कि व्यक्ति व्यवस्था के लिये। लॉक डाउन के कारण विभिन्न जगहों में फंसे लोगों को अपने गृह जिला या कार्य स्थल पर जाना एक मैराथन के समान हो गया है। इसमें कई त्रुटियां है। एक तो आॅन लाइन हर व्यक्ति आवेदन नहीं दे सकता क्योंकि या तो सुविधा नहीं है या फिर जानकारी का अभाव है। दूसरी ओर जो आॅन लाइन भरने का प्रयास भी कर रहे तो उसमें अनेकों तकनीकी अड़चनें आ रही हैं।
माधव ने बिहार सरकार से यह आग्रह किया है कि जरूरतमंदों को अपने कार्यस्थल या अपने गृह जिÞला जाने देने की प्रक्रिया को सरल करें, जिससे आम जनता को कम से कम परेशानी हो। कहीं ऐसा ना हो कि जनता के सब्र का बांध टूट जाय।


