फतुहा : कारोबारियों ने अशिक्षित शख्स से ठगी कर लिखवाए जमीन, छानबीन जारी

फतुहा। ससुराल से मिले जमीन को कारोबारियों ने किस कदर ठगी कर एक अनपढ़ शख्स से उसके जमीन रजिस्ट्री करा लिया, इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। यह घटना पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के बलवा गांव की है, जहां अशिक्षित गोरख कुमार से जमीन कारोबारियों ने ठगी कर उसके 6 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जब पीड़ित गोरख कुमार को ठगी का एहसास हुआ तो उक्त लोगों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि गोरख कुमार को ससुराल द्वारा वर्ष 2019 में छह कट्ठा जमीन मिला था। इस जमीन पर कारोबारियों की नजर काफी पहले से थी। कारोबारियों ने पीड़ित के पत्नी के नाम पांच लाख रुपये का चेक दे दिया तथा उससे उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जब पीड़ित व उसकी पत्नी ने बैंक में चेक जमा कराया तो चेक बाउंस करने की बात कही गयी। इसके बाद पीड़ित के पैर के नीचे का जमीन ही खिसक गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author

You may have missed