कांग्रेस भाजपा की फूट डालो-राज करो नीति का करेगी भंडाफोड़
पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोशल मीडिया एवं आईटी सेल विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं विधानसभा चुनाव 2020 में सोशल मीडिया एवं आईटी सेल का प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बैठक में दिल्ली, पुणे एवं हैदराबाद से प्रशिक्षक के साथ सभी जिलों से सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के लगभग 500 पदाधिकारी शामिल हुए। शामिल सभी पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। सेल के प्रदेश अध्यक्ष ई. संजीव सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है और कांग्रेस सभी 243 सीटों पर सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा की फूट डालो-राज करो नीति का भंडाफोड़ करेगी। ई. सिंह ने कहा कि फरवरी माह के अंत तक प्रत्येक जिला, विधानसभा, प्रखंड एवं बूथ स्तर पर आईटी सेल के पदाधिकारियों को चयनित कर एक सक्रिय कमिटी बनायी जाएगी, जो 2020 के चुनाव में पार्टी की नीतियों और योजनाओं से गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेगी।
वहीं सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोक-लुभावने और झूठे वायदों का पूरे जोर-शोर से प्रचार करती है लेकिन देश की जनता अब उनके गलत नीतियों को समझ चुकी है। श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो करती है। कांग्रेस अपनी उपलब्धियों और नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में प्रचार-प्रसार करेगी और बिहार में डबल इंजन की सरकार का भी भंडाफोड़ करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव बिहार प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया और इंटरनेट का युग है। ऐसे में लगभग सभी युवाओं के पास एक स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का मजबूत प्लेटफार्म है, जिसका प्रयोग कांग्रेस अपने विचारों और नीतियों का प्रचार-प्रसार बिहार के सभी जिलों में करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधान पार्षद प्रेम चन्द मिश्र, संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, मंजीत आनंद साहू, रिजवान अहमद, पिंकू गिरी, रविशंकर यादव, उदय चंद्रवंशी, मो. सर्फुद्दीन, सुधीर शर्मा, राशिद अली सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


