December 8, 2025

कांग्रेस डिजिटल सदस्यता की शुरूआत कर सेवा दिवस के रूप में मनाएगी राहुल गांधी का जन्मदिन

पटना। बिहार कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना महामारी के कारण डिजिटल सदस्यता पर विशेष बल दे रही है। सदस्यता अधिक से अधिक हो इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का आईटी सेल लगातार जिलावार जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, मोर्चा संगठन एवं सेल के प्रदेश अध्यक्षों से लेकर प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण देकर डिजिटल सदस्यता अभियान में दक्ष कर रहा है। प्रशिक्षण की गंभीरता इसी से लगाया जा सकता है कि एआईसीसी सचिव, दक्षिणी बिहार प्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं एआईसीसी सचिव, उत्तर बिहार प्रभारी अजय कपूर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा सभी जिलों के प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। वहीं कार्यकारी अध्यक्षों डॉ. अशोक कुमार, कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह एवं श्यामसुन्दर धीरज अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में उपस्थित रहते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि इनके अलावा वरिष्ठ नेता, विधायक एवं विधान पार्षद अपने-अपने सम्बंधित जिला में शामिल हो रहे है। प्रशिक्षण 15 जून से प्रारम्भ है, जो अभी जारी है और आगे भी चलेगा। राठौड़ ने बताया कि आगामी 19 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश से पंचायत स्तर तक जरूरतमंदों के बीच कांगे्रस जन खाद्य सामग्री, कपड़ा आदि विरतण कर सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक एक साथ किया जायेगा, ताकि इसका लाभ आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी को मिले।

You may have missed