बिहार में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की होने जा रही पहली बैठक, सीट शेयरिंग से लेकर मजबूत सीटों पर होगी चर्चा

पटना। बिहार में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की यह पहली बैठक होने जा रही है, जिसमें सीट शेयरिंग से लेकर पार्टी के संभावित मजबूत सीटों पर चर्चा होगी। बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव अविनाश पांडेय तथा कमेटी के दोनों सदस्य काजी निजामुद्दीन एवं देवेन्द्र यादव बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रथम बिहार दौरे पर आ रहे हैं। स्क्रीनिंग कमिटी के गठन के बाद उनका यह पहला दौरा है। 26 और 27 सितम्बर को दो दिवसीय अपने दौरे में स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उनके साथ बिहार कांग्रेस के दोनों प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अजय कपूर भी बैठकों में हिस्सा लेंगे। शनिवार दोपहर 1 बजे से संध्या 8 बजे तक मैराथन बैठकों का दौर शुरू होगा। जिसमें सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, चारों कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, विधायक डॉ. अशोक राम, कौकब कादरी, कांग्रेस विधानमंडल के नेता सदानन्द सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात होगी। उसके बाद बिहार कांग्रेस कमिटी के कार्यसमिति सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व कार्यसमिति सदस्यों और सभी विभागों और आनुषंगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठकें होंगी। पहले दिन देर शाम पार्टी के सांसदों, विधानमंडल दल के नेता, विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठकों के बाद प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक होगी।
अगले दिन रविवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पार्टी के उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलाध्यक्षों से अलग-अलग बैठकों का दौर चलेगा। दोपहर बाद उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के आवेदनों के अनुसार उनके साथ मुलाकात होगी। अविनाश पांडेय महाराष्ट्र से जुड़े रहे हैं और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहें। जबकि अन्य दो सदस्यों में से एक काजी निजामुद्दीन हरिद्वार से तीन बार से विधायक हैं। देवेंद्र यादव भी हरियाणा से पार्टी के विधायक हैं।

You may have missed