September 17, 2025

कहलगांव प्रखंड में राजद का कार्यालय खुला, संगठन मजबूती को ले हुई बैठक

भागलपुर/कहलगांव। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए सोमवार को राजद भागलपुर कहलगांव प्रखंड में राजद कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान के सहयोग एवं प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा खोला गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में मुख्य अतिथि राजद भागलपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव एवं पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान मौजूद रहे।
इसी के साथ प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय बैठक प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी को लेकर विशेष रुप से विचार विमर्श करते हुए जल्द से जल्द बूथ कमेटी पूरा करने पर विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिस तरह से कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुका है। उस स्थिति में केंद्र एवं राज्य सरकार जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने को लेकर व्याकुल है। ऐसी स्थिति में राजद परिवार किसी भी परिस्थिति में तैयार है, चाहे वह कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हो या विधानसभा चुनाव हो। इसके साथ ही कहलगांव प्रखंड कमेटी एवं पंचायत अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।

You may have missed