December 7, 2025

कलयुगी पोता ने दादा के साथ की अमानवीय हरकत, ठोका पैखाना के रास्ते में कील

फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना के अहियापुर मुरादपुर गांव में एक कल्युगी पोते ने अपने दादा को उस वक्त अमानवीय हरकत करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वे आधी रात शौच करने गये थे। पहले से घात लगाये पोते ने शौच के वक्त ही कील ठोंक कर उन्हें जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद पोता भाग कर अपने घर में छिप गया। वहीं दर्द से कराहते किसी तरह दादा अपने घर पहुंचे और परिजनों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचे। गौरीचक के ही एक निजी हॉस्पिटल में दादा का इलाज कर चिकित्सकों ने कील निकाला। घायल दादा चनेश्वर दास का अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस को इसकी शिकायत की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही गौरीचक थाना पुलिस के मुताबिक ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है। थानेदार नागमणि ने बताया कि वे अस्पताल जाकर घायल से पूछताछ करेंगे और घटना को अंजाम देने वाले पोता गुड्डू की जल्द गिरफ्तारी होगी।
जानकारी के मुताबिक चंदेश्वर दास की उम्र करीब 60 साल है। उनके छ: पुत्रों में दो पुत्र वर्षों पहले अलग रहने लगे और चनेश्वर दास अपने चार पुत्रों के साथ रहने लगे। इसी बीच चारों पुत्रों ने कमाई की रकम से मां फुलमंती देवी के नाम तीन कट्ठा जमीन खरीदी। इसी जमीन को लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया। चन्देश्वर दास का कहना है कि मां के नाम से चार बेटों ने अपनी कमाई की रकम से जमीन खरीदी थी। इस बीच कई साल पहले चंदेश्वर दास की पत्नी चल बसी। एक जून की आधी रात चंदेश्वर दास शौच के लिए बाहर गये जहां पहले से घात लगाये उनका पोता गुड्डू, पिता संजय दास ने कील ठोक दिया। चंदेश्वर दास के पुत्र पिंकू दास ने बताया कि दादा के साथ अमानवीय हरकत करने वाला पोता गुड्डू अपने घर में ही छिपा है।

You may have missed