कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने खाद्य सामग्री और मास्क बांटे

पटना। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने लॉकडाउन के बीच खाद्य सामग्री और मास्क लोगों के बीच वितरित किया। मंच केअध्यक्ष राजेश कुमार कंठ ने एक दर्जन लोगों के बीच चावल, आटा, दाल, नमक, पाव रोटी, सॉस, नमक के पैकेट और मास्क वितरित किये। मंच की सदस्य विभा लाल मास्क का निर्माण खुद घर पर कर रही हैं। मंच द्वारा अभी तक तीन सौ से अधिक मास्क और साबुन बांटे गए।
मंच के महासचिव बिनय कुमार कर्ण ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा में संजय कुमार, नवीन नवेंदु, शिवनाथ चौधरी, बिपिन प्रसाद, भरत किशोर चौधरी, दीपक लाल दास, संजीव कुमार, राजकुमार दिलीप, केबी लाल, मनोज मल्लिक, शैलेन्द्र मल्लिक, हेमचंद लाल दास समेत कई अन्य लोग लगे हैं।

About Post Author

You may have missed