करंट लगने से एक शख्स की मौत
फतुहा। शनिवार को अहले सुबह नियाजीपुर गांव के पास ठनके के प्रभाव से टुट कर जमीन पर गिरे विधुत प्रवाहित तार के चपेट मे आने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही पचास वर्षीय संतोष पासवान के रुप मे हुई है। घटना के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे, जंहा से उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। बताया जाता है कि ठनका एक पेड़ पर गिरा था। पेड़ में विधुत तार बंधे थे। ठनके के प्रभाव से तार टुट कर नीचे गिर पड़ा। उसी रास्ते मृतक घर से बाहर काम पर जा रहा था और विधुत प्रवाहित तार के चपेट मे आ गया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा है।


