September 14, 2025

कभी यहां बड़े सियासी चेहरों की होती थी जुटान, आज पसरा है सन्नाटा

पटना। कभी मकर संक्रांति के मौके पर गुलजार रहने वाला लालू-राबड़ी आवास पर आज सन्नाटा पसरा रहा। बता दें जेल में बंद लालू यादव के रहने पर यहां बड़े सियासी चेहरों की जुटान होती थी। आवास के दरवाजे आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिए जाते थे। लेकिन उनकी गैर-हाजिरी के कारण राजद ने भोज का आयोजन नहीं किया। वहीं रामचंद्र पासवान के असामयिक निधन के चलते लोजपा ने भी आयोजन को रद्द कर दिया। इसकी सूचना पिछले दिनों लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिया था।

हालांकि, इन सबके बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर पिता की इस परंपरा को जारी रखने का प्रयास करते दिखें। अपने सरकारी आवास पर मंगलवार को ही दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज में उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ विधायकों को बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप ने अपने पिता के अंदाज में ही खूब डट कर दही-चूड़ा खाया और लोगों को भी खिलाया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को तेज प्रताप ने तुलसी का एक-एक पौधा भी भेंट किया। वहीं तेज प्रताप मकर संक्रांति के अवसर पर एक बार फिर नये अंदाज में नजर आए। दरअसल, मकर संक्रांति के मौके पर वे हाथों में मांझा लिए मैदान में उतर आये। इस दौरान उन्होंने पतंगबाजी में हाथ आजमाने के साथ ही अपनी गोशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया।

You may have missed