PATNA : कई प्रसिद्ध उद्यमियों ने ली जदयू की सदस्यता, शराबबंदी पर आधारित फिल्म ‘शराब बंद बिहार आनंद’ का लोकार्पण

पटना। जदयू मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को बिहार के कई प्रसिद्ध उद्यमियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक व पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में जिन उद्यमियों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, उनमें अनिल कुमार, ई. बीपी सिंह, सुभाष कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, निशांत सिंह, प्रणव कुमार सिंह, अनीश कुमार, नितिन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिंह प्रमुख हैं। इन सबकी अगुआई ई. सतीश कुमार सिंह ने की।
श्री सिंह ने इस मौके पर एक लघु फिल्म शराब बंद बिहार आनंद का लोकार्पण भी किया। इस फिल्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद बिहार में आए सार्थक परिवर्तन को रेखांकित किया गया है। इस फिल्म के निर्माता प्रशांत झा, निर्देशक एमके पप्पू, लेखक चंदन झा, गीतकार पवन शर्मा तथा मुख्य कलाकार सुनील सिंह चोटी एवं कोमल झा हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार में अमन-चैन का जो माहौल है, वह नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में संभव हुआ है। श्री कुमार ने बिहार को हर तरह के भय और भेदभाव से मुक्त कर सबको विकास का समान अवसर दिया। गांधी-जेपी-लोहिया के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने बिहार को नई ऊंचाई प्रदान की।
इस मौके पर पूर्व विधानपार्षद संजय गांधी, ई. सतीश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार विभूति, प्रदेश सचिव प्रभात रंजन झा, सैयद नजम इकबाल, अरविन्द निराला सिन्दूरिया, अमरजीत पप्पू, कमलेश सोनी, सुजीत पाठक, नंदन जी, चंदन झा, अनिल जी, डॉ. अमरेन्द्र, मयंक मधुर, सुभाष कुमार, निशांत कुमार, राम कुमार, महेश कुमार सिंह, अभिजित कुमार, डॉ. अमरेन्द्र व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ई. सतीश कुमार सिंह ने किया, जबकि स्वागताध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति थे।

About Post Author

You may have missed