एसएसपी-एएसपी ने किया विभिन्न इलाकों का भ्रमण, ईद की दी मुबारकबाद
भागलपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच शांति-सद्भाव व विधि-व्यवस्था कायम रखने और सभी लोगों को घर में नमाज अदा करने की अपील को लेकर व जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती, एएसपी सुशांत सरोज, नगर डीएसपी राजवंश सिंह एवं नाथनगर थाना सहित अन्य थानाध्यक्षों व पुलिस बलों के साथ चंपानगर व नाथनगर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और शांति-सद्भाव व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम भी अपने साथ लाया है, साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और लॉकडाउन में केंद्र व बिहार सरकार द्वारा दिए नियमों व सुझावों का पालन करने की गुजारिश की और कहा कि किसी भी देश व वहां के जनता की तरक्की और उन्नति के लिए यह जरूरी है कि पूरे समाज के लोगों के अंदर त्याग और बलिदान का पूरा जज्बा मौजूद रहे।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि आपको पूरा ख्याल रखना है कि आपके किसी भी काम से किसी दूसरे व्यक्ति को कोई तकलीफ न पहुंचे। वहीं सिटी एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि बकरीद कुर्बानी और त्याग का प्रतीक है। इस महामारी में सभी लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं।


