January 1, 2026

एसएसएम का नुक्कड़ नाटक “चलो मतदान करें हम”, यह है हमारा संवैधानिक अधिकार

फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच (एसएसएम) की साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक में “चलो मतदान करें हम” की प्रस्तुति वाल्मी स्थित आशीष मार्केट, फुलवारीशरीफ में की गई। महेश चौधरी के द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक का शुरूआत सौरभ राज के गीत- अपने अधिकारों पर साथी कर लेना अभिमान, सोच-समझकर आगे बढ़कर करना तुम मतदान…से की गई।
नाटक में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह संवैधानिक अधिकार है कि अपने पसंद का उम्मीदवार चुने। हर वोट मूल्यवान है, इसलिए आपका कर्तव्य बनता है कि अपने प्रदेश के विकास के लिए समस्त लोगों को मतदान करना जरूरी है, तभी एक अच्छा सरकार का निर्माण होगा। 3 नवंबर को सब काम छोड़ कर पहले अपने घर से बाहर निकलिए और ईवीएम, वीवीपैट का प्रयोग करते हुए अपना मत ऐसे डालें- बूथ पर जाएं, जब आप मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे तो मतदान पदाधिकारी बैलेट यूनिट को चालू कर देंगे, फिर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम एवं चुनाव चिन्ह के सामने बैलट यूनिट पर नीला बटन दबाएं और बत्ती देखें की चयन किए हुए उम्मीदवार के चिन्ह के सामने एक लाल बत्ती जलेगी, तब अपना मत सत्यापित करें। वीवीपैट में आपके चुने गए उम्मीदवार की चुनाव चिन्ह दिखाई देगा और बीप की तेज आवाज सुनाई देगी। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए याद रखिए 2 गज की दूरी, मास्क है बड़ा जरूरी, जब तक दवाई नही,ं तब तक ढिलाई नहीं।
कलाकार : महेश चौधरी, मोनिका, सौरभ, अमन, आर्यन, करण, प्रमोद, सांभवी, प्रीति, वैभव, आशीष, प्रकाशमणि, जगत नारायण भट्ट, कामेश्वर थे।

You may have missed