एम्स में 66 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग, दो मरीजों हुए आइसोलेशन से डिस्चार्ज
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को 66 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई, वहीं आइसोलेशन वार्ड में दो संदिग्धों को भर्ती किया गया है। एम्स में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिये बने आइसोलेशन वार्ड में लगातार निगरानी रख रहे नोडल आॅफसर डॉ. नीरज अग्रवाल के हवाले से जारी बुलेटिन में जानकारी दिया गया है कि सोमवार की शाम तक आइसोलेशन वार्ड में नौ लोग भर्ती थे, जिनकी पूरी निगरानी की जा रही है। वहीं दो मरीजों को आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी किया गया है। डॉ. नीरज के मुताबिक दो लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है जबकि एक भी मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है। उन्होंने बताया कि रविवार को आइसोलेशन वार्ड में जिस 42 साल के मरीज की मौत हुई थी, उसे सांस की तकलीफ के बाद आइसोलेशन में लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद आरएमआरआई से आई रिपोर्ट कोरोना निगेटिव निकला है।


