January 26, 2026

एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, गया के सीओ दिलीप कुमार की मौत

file photo

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शनिवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो गयी, जबकि नए मरीजों में 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। वहीं गया के चंदौती प्रखण्ड के सीओ दिलीप कुमार की भी मौत कोरोना से हो गयी है, जिन्हें एम्स में लाने पर चिकित्सकों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में अथमलगोला के 65 वर्षीय अरूण प्रसाद और भोजपुर के 57 वर्षीय शिवजी प्रसाद की कोरोना से मौत हो गयी है। गया के चंदौती प्रखण्ड के सीओ दिलीप कुमार काफी दिन से बीमार थे और बाद में इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद इनका इलाज़ एएनएमसीएच, गया में किया जा रहा था। हालत बिगड़ने के बाद दिलीप कुमार को कल पटना एम्स रेफर कर लाया गया था लेकिन उन्हें यहां भर्ती नही किया जा सका क्योंकि उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 17 व्यक्ति, कैमूर, नालंदा, मुजफरपुर, रोहतास, गया, कटिहार, पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होने वालों में एनएमसीएच के आर्थो विभाग के अध्यक्ष डॉ एसके सिंह भी शामिल है, जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

You may have missed