September 16, 2025

एम्स पटना में 41 लोगों की हुई कोरोना जांच में 2 संदिग्ध, 5 मरीज हुए डिस्चार्ज

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में शुक्रवार को 41 लोगों को कोरोना जांच की गई। जिसमें से 2 मरीजों की हालत संदिग्ध लगने पर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट आरएमआरआई भेजा गया है। वहीं आरएमआरआई से जिनके सैंपल जांच निगेटिव पाए गए वैसे 5 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पटना एम्स के मेडिकल बुलेटिन में नोडल पदाधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक पांच मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि इन्हें अभी भी 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में कुल 6 संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि साफ-सफाई और मास्क लगाकर ही रहने से कोरोना को भगाया जा सकता है। इसके लिये सभी जरूरी एहतियात को अपनाएं और दूसरे लोगो को भी सावधानी बरतने की सलाह देना चाहिए।

You may have missed