एनडीए सरकार पर कन्हैया का हमला: राजद्रोह के कानून को हल्के में लिया जा रहा
पटना। जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर राजद्रोह के मुकदमे और गिरफ्तारी पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए सरकार पर हमला बोला है। कन्हैया ने शरजील इमाम के भड़काऊ स्पीच पर कहा कि वे शरजील के भाषण का समर्थन नहीं करते है, पर देशद्रोह के मुकदमे के गलत इस्तेमाल पर सवाल करना जरूरी है। कन्हैया ने कहा कि शरजील से हमारा मतभेद है, लेकिन राजद्रोह के कानून को हल्के में लिया जा रहा है। कन्हैया ने कहा कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता है, जिसका संबंध आतंकियों से था। कन्हैया ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव में मुद्दा भटकाने के लिए शरजील का केस कराया गया। आज कई जगहों पर बेवजह देशद्रोह का केस किया जा रहा है और देशद्रोह की धाराएं लगायी जा रही हैं। शरजील अगर देशद्रोही है तो वो साबित करे. मुझ पर भी देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया था।


