एनडीआरएफ ने संवेदनशील इलाके को किया सेनिटाइज्ड और चलाया जागरूकता कार्यक्रम
पटना। 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी अन्य राज्यों से स्पेशल ट्रेनों से दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों और छात्रों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए सिविल प्रशासन तथा मेडिकल टीमों के साथ जुटी हुई है। कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मांग पर वर्तमान में 9 बटालियन एनडीआरएफ की 18 सब-टीमें बक्सर, मुंगेर, सिवान, गोपालगंज, पटना, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल तथा बक्सर जिलों में तैनात है। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के दिशा में मुस्तैदी से जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार डयूटी के दौरान खुद की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। गुरुवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी जहानाबाद जिला के घोषी प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया, जिसमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता तथा प्रखण्ड के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावे अरवल के करपी प्रखण्ड में तथा सासाराम, पटना, सिवान, गोपालगंज जिलों में संवेदनशील इलाकों का सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल घोल का छिड़काव कर एनडीआरएफ के कार्मिकों ने सेनिटाइजेशन की कार्यवाही किया। अन्य राज्यों से हजारों के तादाद में स्पेशल ट्रेनों से दानापुर स्टेशन पहुंच रहे लोगों तथा छात्रों को भी कोरोना से बचाव के दिशा में हरसंभव मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें पटना जिला प्रशासन के साथ जुटी हुई है।


