PATNA : एडवा की बैठक में 8 मार्च को आंदोलन का निर्णय, बढ़ती महंगाई पर व्यक्त किया गया चिंता
पटना। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बिहार राज्य कमिटी की बैठक राज्य अध्यक्ष नीलम देवी की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान विरोधी, कृषि कानून, श्रम कानून लाकर आम जनता को तबाह और कंगाल कर दिया है। डीजल-पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है और रसोई गैस की कीमत 400 से बढ़कर 800 हो गया है, जिसका नतीजा है कि उज्जवला योजना के लाभार्थी फिर से लकड़ी पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर भाजपा समर्थित नीतीश सरकार में हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपर्युक्त मुद्दों पर 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पटना समेत सभी जिलों में प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
बैठक में राज्य सचिव गीता सागर, सुनीता कुमारी, नीतू देवी, शारदा देवी, मृदुला कुमारी, बिन्दू कुमारी, शांति कुमारी, रामरती, ललिता देवी इत्यादि शामिल हुई।


