फतुहा : एक ही मुहल्ले से एक ही रात में लाखों की चोरी

कहीं मोबाइल फोन व नकदी की चोरी तो कहीं आलू-प्याज व फैंसी दरवाजे की चोरी


फतुहा। बीते मंगलवार की रात्रि चोरों ने एक ही मुहल्ले के दो जगहों से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। एक घर से जहां चोरों ने दो मोबाइल फोन व दस हजार रुपये नकद चोरी कर ली, वहीं थोड़ी दूरी पर ही स्थित एक सब्जी दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की आलू-प्याज व प्लाईवुड के फैंसी दरवाजे पर हाथ साफ कर लिए हैं। मामला बाईपास रोड स्थित गोविंदपुर बाजार की है। पहला मामला गोविंदपुर बाजार स्थित एक घर की है, जहां चोर घर की चारदीवारी फांद कर घर में घुस गए तथा घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन व दस हजार रुपये नकद चोरी कर ली। घर में आहट होने पर घर मालिक प्रमोद साव की नींद टूटी तो चोर उसी रास्ते फरार हो गए। इस घटना के आलोक में घर मालिक प्रमोद साव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। दूसरी घटना, इसी मुहल्ले के बाइपास रोड के किनारे स्थित एक सब्जी दुकान की है, जहां चोरों ने दुकान का ताला काट दुकान में रखे 25 बोरा आलू, दो बोरा प्याज व 17 प्लाईवुड के फैंसी दरवाजे ले भागे। इतना ही नहींद्व चोरों ने बजाप्ते इन सामानों को एक पिकअप वैन पर लोड कर ले भागे हैं। दुकान मालिक अनिल कुमार को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए अपने दुकान के पास पहुंचा। दुकान की स्थिति देख वह हतप्रभ हो गये। उनके मुताबिक चोरों ने उन्हें करीब एक लाख चालीस हजार रुपये की क्षति पहुंचाई है। दुकान मालिक अनिल कुमार के अनुसार इस घटना की शिकायत थाने को की है।

About Post Author