September 18, 2025

उपेंद्र कुशवाहा की RLSP का अब होगा नया पता, नीतीश सरकार ने बदला ठिकाना

पटना। उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) कार्यालय का अब नया पता होगा। रालोसपा कार्यालय आवास संख्या- सी/25, ईस्ट गार्डिनर रोड के बदले अब केंद्रीय पूल के आवास संख्या- ए-1, रोड नंबर-6, आर ब्लॉक में संचालित होगा। नये भवन में 2880 वर्ग फीट निर्मित एरिया और 7488 वर्गफीट खुला क्षेत्र है। इसे विभाग ने दो वर्षों के लिए आवंटित किया है। भवन निर्माण विभाग के उप सचिव सह भू-संपदा पदाधिकारी विनय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
आदेश के अनुसार, दो वर्षों की अवधि समाप्त होने के बाद आवंटन का नवीनीकरण कराना होगा। नवीनीकरण उसी शर्त पर होगा कि समय पर पार्टी द्वारा सभी देयताओं एवं करों का भुगतान कर दिया गया हो। नवीनीकरण नहीं कराने पर आवंटन को रद्द माना जाएगा और नियमानुसार आवास खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। आवंटित परिसर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन भवन निर्माण विभाग की अनुमति प्राप्त कर ही हो सकेगा।
राकांपा कार्यालय का अवधि विस्तार
भवन निर्माण विभाग द्वारा एक अन्य आदेश में प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राज्य पार्टी कार्यालय के संचालन हेतु आवंटित आवास संख्या-13, वीरचंद पटेल पथ, पटना का 10 मई 2020 से 09 मई 2022 तक के लिए अवधि विस्तार किया गया है।

You may have missed