उपलब्धि: पटना में वाहन लूट गिरोह का खुलासा, फतुहा से लेकर मोकामा तक स्टेट हाइवे व फोरलेन पर करते थे लूट
पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
फतुहा (भूषण प्रसाद)। सोमवार को पुलिस ने फतुहा से लेकर मोकामा तक स्टेट हाइवे व फोरलेन पर वाहन लूट को अंजाम देने वाले पांच कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी शाहजहांपुर थाना क्षेत्र से उस समय की है, जब चार अपराधकर्मी अपने एक रिसीवर के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तैयार बैठे थे। पुलिस ने उन लोगों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली के साथ साथ लूटे गये एक माल लदा पिकअप वैन, एक स्कार्पियो तथा मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों में नालंदा जिले के भागन विगहा थाना क्षेत्र का आजाद कुमार, बख्तियारपुर के चम्पापुर निवासी विकास कुमार, खुसरुपुर के छोटी हसनपुर निवासी नंदन कुमार, खुसरुपुर के ही भुसकी निवासी निक्कू कुमार तथा फतुहा के स्टेशन रोड निवासी विकास चौधरी शामिल है।

उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी मोकामा, शाहजहांपुर, पंडारक, शाहपुर के अतिरिक्त गौरीचक, दीदारगंज व खुसरूपुर में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीण एसपी के अनुसार अहम बात यह है कि इन लुटेरों ने हाल ही में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र से चालक व उसपर सवार लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर स्कार्पियो लूट लिया था। फिर इसी स्कार्पियो से अपराधियों ने दूसरे दिन पंडारक में एक पिकअप वैन का पीछा कर उसे भी लूट लिया था। गिरफ्तार नालंदा जिले आजाद कुमार बोकारो में हुए सोना लूट का भी आरोपी रहा है। ग्रामीण एसपी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान फतुहा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, शाहजहांपुर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, पंडारक थाना प्रभारी रमण प्रकाश वशिष्ठ, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा व खुसरूपुर थाना प्रभारी सरोज कुमार मौजूद थे।


