इमारत शरिया पहुंचे एक्स सीएम मांझी, बोले- भाजपा देश को बांटने का काम कर रही
19 और 21 दिसम्बर के आंदोलन में हम का पूरा समर्थन

फुलवारी शरीफ (अजीत)। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान में बदलाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा की सरकार देश के लोगों को जाति-मजहब के नाम पर विभेद पैदा करके अराजकता का माहौल बना रही है। इमारत शरिया में उक्त बातें बिहार के पूर्व सीएम सह हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि 19 और 21 दिसम्बर को बिहार बन्द का उनकी पार्टी का पूरा समर्थन है। उन्होंने सभी लोगों से बन्द में शामिल होकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की।
बुधवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इमारत शरिया पहुंचे और कार्यवाहक नाजिम इमारत शरिया मौलाना मोहम्मद शिबली अल कासमी सहित अन्य लोगों से मुलाकात की। श्री मांझी ने कहा कि संविधान में किसी तरह का बदलाव बरदाश्त के लायक नहीं है क्योंकि भाजपा की सरकार धर्म और देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण आज देश में देखने को मिल रहा है। भाजपा सरकार की देश को बांटने वाली नीतियों और नए-नए कानून बनाकर बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, गरीबी, शिक्षा, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करके उन्माद का माहौल बना रही है, जिससे पूरा हिंदुस्तान आग में झुलस रहा है। श्री मांझी ने कहा 19 और 21 दिसंबर के आंदोलन में साथ रहेंगे। हमारे आंदोलन में बाहरी लोग आकर हमें बदनाम कर रहेे हैं। कैब और एनआरसी कानून में गरीब और एससी एसटी के लोग भी प्रभावित होंगे। देश को हिन्दू राष्ट्र बनने की बात हो रही है। भारत सर्व-धर्म-सद्भाव का देश है, जिसमें रूस जैसे हालात बनने की हो रही है बात। इमारत पहुंचने पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का गुलदस्ता से इमारत के कार्यवाहक नाजिम मौलाना मोहम्मद शिबली अल कासमी ने खैरमकदम किया।

