December 5, 2025

PATNA : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के बिहार निदेशक बने डॉ. राजीव

पटना। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन द्वारा देश के जाने-माने चिकित्सक और साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ. राजीव कुमार सिंह को संस्था के विश्व चेयरमैन डॉ. नेम सिंह प्रेमी के निर्देश पर बिहार का निदेशक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साहू और संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष अभिषेक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने कहा कि संगठन लगातार लोगों की मदद करता रहा है, समाजहित को कार्य करता रहा है। आज बिहार में डॉ. राजीव कुमार सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वो बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा है और डॉ. राजीव लगातार नि:शुल्क स्वास्थ कैम्पों का आयोजन कर लोगों की मदद करते रहे हैं। हम सब को ऐसे युवाओं पर नाज है। वहीं डॉ. राजीव सिंह ने कहा, हम लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं। संगठन के कार्यों को आगे बढ़ना मेरा लक्ष्य होगा, पूरी टीम को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को उसका उचित हक दिलाने का प्रयास करता रहूंगा।

You may have missed