आहर-पईन के जीर्णोद्धार कार्य में बाधा आने को लेकर सीएम को किया ई-मेल
फतुहा। प्रखंड के बलवा व खुसरुपुर प्रखंड के चौड़ा गांव के पास जल जीवन हरियाली के तहत चल रहे आहर-पईन के जीर्णोद्धार कार्य में आ रही बाधा को लेकर उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों ने ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है तथा जल्द ही इसे निराकरण करने की मांग की है।
विदित हो कि आहर-पईन जीर्णोद्धार कार्य में बिजली के टावर से लगातार हो रहे विद्युत प्रवाह के कारण बाधा पहुंच रही है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ मे कई बार विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास पत्र लिखकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की थी ताकि आहर-पईन जीर्णोद्धार कार्य में बाधा नहीं पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया। इस कारण किसानी कार्य में भी बाधा पहुंच रही है। पूर्व मुखिया अनिल कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री को ई-मेल पत्र भेजा गया है।


