January 17, 2026

आरा में कन्हैया पर हमले को लेकर शिवसेना महासचिव सहित तीन गिरफ्तार, अब तक 8 जगहों पर हो चुके हैं हमले

पटना। सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ बिहार में ‘जन गण मन यात्रा’ पर निकले भाकपा नेता व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनपर ताजा हमला शुक्रवार को आरा आते वक्त हुआ था, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इसी के साथ भोजपुर पुलिस ने शिवसेना महासचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें पुलिस उस वक्त हरकत में आयी जब सीपीआइ महासचिव ने नीतीश को पत्र लिख सुरक्षा मांगी। सीपीआइ ने कन्हैया की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए बिहार की नीतीश सरकार की आलोचना की। सीपीआइ के महासचिव डी. राजा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कन्हैया की सुरक्षा तथा हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। फिर, घटना को लेकर पुलिस हरकत में आई।

मिली जानकारी के अनुसा भोजपुर पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रमुख समेत 10 शिव सैनिकों तथा 15-20 अज्ञात के खिलाफ उदवंतनगर थाना अंतर्गत गजराजगंज ओपी में एफआइआर दर्ज कराया है। पुलिस ने भोजपुर के शिवसेना महासचिव विक्रमादित्य, संजय गुप्ता, हमले के दौरान कुचलकर घायल शिवसैनिक सनी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सनी तिवारी का इलाज पुलिस कस्टडी में हो रहा है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हालांकि, पुलिस कार्रवाई को शिवसैनिकों ने एकतरफा करार देते हुए कन्हैया के समर्थकों द्वारा भी उनपर हमला करने का आरोप लगाया।


बिहार में गत 30 जनवरी से जन-गण-मन यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार पर गोपालगंज, सारण, मधेपुरा, सुपौल व आरा सहित कुल आठ जगहों पर हमले हो चुके हैं। इन घटनाओं में अभी तक न तो हमलावर पकड़े गए थे, न ही एफआइआर दर्ज हुई थी। जबकि, पुलिस वीडियो फुटेज देखकर भी हमलावरों की पहचान कर सकती थी। लेकिन शुक्रवार को आरा में हुए हमले के बाद पुलिस ने पहली एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की है।

You may have missed