आरक्षी इंदर सिंह की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता सभी का दिल, रेल मंत्री ने की नकद पुरस्कार की घोषणा

हाजीपुर। रेल और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सुरक्षा बल में आरक्षी पद पर कार्यरत इंदर सिंह यादव के कल पेश किए गए मानवता की मिशाल से प्रभावित होकर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा साथ ही उन्हें नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। श्री यादव 4 माह के बच्चे के लिए दूध पहुंचाने के लिए ट्रेन के पीछे भागे और अपनी कर्तव्यनिष्ठ भावना का प्रदर्शन किया ।
शरीफ हाशमी अपने पति हसीन हाशमी और अपने 4 माह के बच्चे के साथ बेलगाम से गोरखपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। भूख लगने के बाद बच्चा दूध के लिए रोने लगा, तो श्रीमती हाशमी ने भोपाल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के आरक्षी इंदर सिंह यादव से मदद मांगी। सुनते ही इंदर सिंह यादव तुरंत दौड़कर भोपाल स्टेशन के बाहर एक दुकान से दूध का पैकेट ले आए लेकिन तब तक ट्रेन प्रस्थान करने लगी थी। आरक्षी ने चलती ट्रेन के पीछे भाग अपनी मानवता और साहस का परिचय दिया और कोच में महिला को दूध का पैकेद प्रदान किया।
