December 7, 2025

आम लोगों के दुख-दर्द और पीड़ा को देखते हुए हरसंभव मदद को संकल्पित हैं बासुकीनाथ

भागलपुर। वैश्विक महामारी हो या कोई और संकट, राजद का यह सिपाही बासुकीनाथ यादव सदैव कहलगांव के हर जरुरतमंदों के आगे निकट रहा है और सदैव निकट रहेगा, क्योंकि कल गांव मेरा घर है और यहां के लोग हमारे परिवार की तरह हैं। उक्त बातें कहलगांव प्रखंड के राजद अध्यक्ष सह युवा समाज सेवी बासुकी नाथ यादव ने तब कही, जब लॉक डॉउन-4 का समापन और अनलॉक-1 का आरंभ हो रहा था।
उन्होंने कहा कि लोग ना समझे यह लॉक डाउन समाप्त हो गया है और हम स्वतंत्र होकर पूर्व की तरह स्वतंत्र रूप से घूम-फिर कर हर काम को अंजाम देंगे, यदि लोग यह समझ रहे हैं तो यह उनकी भूल है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन समाप्त हुआ है लेकिन कोरोना महामारी नहीं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि उनका सेवा कार्य शुरू से जारी रहा है और अंत तक चलता रहेगा क्योंकि सेवा से बढ़कर कोई धर्म और मजहब नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग-दुआ और आशीर्वाद के बलबूते वे कहलगांव विधानसभा के असीम संभावनाओं को साकार करने निकले हैं। मुसीबत और संकट की घड़ी में इंसानियत और अपने लोगों की पहचान होती है। गौरतलब हो कि कहलगांव विधानसभा के संभावित प्रत्याशी राजद युवा नेता सह गरीबों के मसीहा के नाम से चर्चित और वैश्विक महामारी कोरोना काल में समर्पित राजद के प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव पहले लॉक डाउन से लेकर आज तक लगातार आम लोगों के दुख-दर्द और पीड़ा को देखते हुए उनकी हरसंभव मदद करने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कहलगांव की जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि आमजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए वे उनके साथ हो रहे अन्याय व जुर्म को हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

You may have missed