आप भी जानिए कौन हैं मीनल दाखवे भोंसले, जिनकी चारों ओर हो रही तारीफ

CENTRAL DESK : मीनल दाखवे भोंसले, यह वह नाम है जो कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में इनकी योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने इस महामारी के बीच ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकर आप भी तारीफ करते नहीं थक पाएंगे। उन्होंने प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों तक कोरोना वायरस की जांच के लिए ऐसा किट तैयार किया है जो विदेशी किट के मुकाबले बेहद सस्ता है। देश का यह पहला टेस्टिंग किट कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।
देश का पहला कोरोना वायरस टेस्टिंग किट गुरुवार को मार्केट में आ गया है। टेस्टिंग किट से वायरस के संक्रमण के संदिग्धों की जांच में तेजी आएगी। मीनल ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया, ‘हमारा किट ढाई घंटे में टेस्ट रिजल्ट दे देता है जबकि विदेशी टेस्टिंग किट को छह से सात घंटे लगते हैं।’ हर माइलैब किट से 100 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं और जांच का खर्च 1,200 रुपये आता है। यह रकम विदेशी किट के खर्चे (4,500 रुपये) के मुकाबले करीब एक चौथाई है।
बता दें वायरॉलजिस्ट मीनल ने पुणे के एक डायग्नोस्टिक फर्म माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस के प्रॉजेक्ट पर फरवरी में काम शुरू किया था। वह प्रेग्नेंट थीं। पिछले हफ्ते ही उन्हें बच्ची हुई। उन्होंने कहा, यह जरूरी था, इसलिए मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया। मुझे अपने देश की सेवा करनी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सभी 10 सदस्यों ने कठिन परिश्रम किया है। प्रॉजेक्ट पूरा होने पर टेस्टिंग किट नैशनल इंस्टिट्यूट आॅफ वायरॉलजी को 18 मार्च को सौंप दिया गया और अगले दिन ही मीनल को बेटी हुई।
