January 24, 2026

आप ने शुरू किया ‘बिजली बिल माफ करो’ अभियान, दुकानदारों से कराया हस्ताक्षर

पटना। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन माह का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर मुसल्लाहपुर हाट, भिखना पहाड़ी में प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बिजली बिल माफ करो अभियान में ‘आप’ कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा, विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष विक्की कुमार, युवा नेता आदि मेहता, संतोष चौधरी, मनोज मल्होत्रा, मंजू देवी, अंजली पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
बबलू ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से 30 मई तक बिहार सहित पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन था, कुछ चुनिंदा दुकानों को छोड़कर तमाम छोटे-बड़े दुकान, शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट, जिम और शिक्षण संस्थानों का शटर पूरी तरह डाउन रहा। सभी कारोबारी अपने घरों में बंद थे। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक दशा पूर्णतया कमजोर हो गयी, श्रमिकों के रोजगार छीन गए। बबलू ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मई माह में बिजली वितरण कंपनियों को 90 हजार करोड़ का बेलआउट पैकेज दिया है, हमारी मांग है कि पैकेज का जिसका सीधा लाभ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए और तीन महीने तक का बिजली बिल माफ कर बिहार की जनता को राहत देनी चाहिए। इस संबंध में पार्टी ने नीतीश सरकार को 25 मई और 12 जून को पत्र लिखा था।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष सुयश ज्योति ने बताया कि बिजली बिल माफ करो अभियान पटना के प्रमुख मार्केट में चलाया जाएगा।

You may have missed