December 9, 2025

आप ने की बिहार सिपाही बहाली घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

पटना। आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई ने राज्य में सिपाही बहाली लिखित परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 11,880 सिपाहियों की बहाली को लेकर ली गई लिखित परीक्षा के बाद घोषित परिणाम में घोटाले की बू आ रही है। पार्टी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करती है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा उक्त पदों के लिए इस वर्ष जनवरी में लिखित परीक्षा ली गई थी और 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बताते हैं कि आंसर शीट मोबाइल पर पहले ही वायरल हो गया था और इसकी शिकायत की कोई जांच नहीं की गई। साथ ही एक ऐसे व्यक्ति को पास घोषित किया है, जिसने केवल 25% प्रश्नों के उत्तर दिए थे। इस संबंध में नाराज परीक्षार्थियों ने प्रूफ के साथ चयन परिषद को कॉपी सौंपी है।
डॉ. शशिकांत ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब बिहार में किसी भी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा पर सवाल उठ खड़ा हुआ हो। इसके पहले भी दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने कई सवाल खड़े किए थे। दारोगा भर्ती परीक्षा का भी परिणाम पिछले महीने में घोषित हुआ, जिसमें हजारों अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

You may have missed