आप जहां हैं वहीं रहिए, 31 मार्च तक देशभर में नहीं चलेंगी ट्रेनें
CENTRAL DESK : आप जहां हैं वहीं रहिए, जी हां आपने सही सुना क्योंकि आवागमन के तमाम संसाधनों पर रोक लगा दी गई है। लोगों का लाइफ लाइन माने जाने वाले ट्रेन के पहिए भी आगामी 31 मार्च तक के लिए रोक दिए गए हैं। यह कदम भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर उठाया गया है।
भारतीय रेलवे बोर्ड ने 31 मार्च 2020 तक अपनी सभी ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की। घोषणा के अनुसार 31 मार्च तक देश में कोई भी रेल नहीं चलेगी। चाहे वह पैसेंजर हो, एक्सप्रेस हो या फिर मेल, इस अवधि के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी।
भारत देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने एक मीटिंग की और मीटिंग में फैसला लेते हुए रेलवे बोर्ड ने अपनी सारी ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा किया। मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि देशभर में 31 मार्च तक सारी ट्रेनों को रोक दिया जाए। कोई भी ट्रेन कहीं से भी नहीं चलेगी अर्थात आप जहां है वहीं रहिए।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी मिशनरी दिन-रात काम कर रही है। इसके तहत रेलवे बोर्ड ने अपने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ताकि लोग एक साथ यात्रा न कर पाएं।


