आठ फलदार वृक्ष को असामाजिक तत्वों ने काट डाला, पुलिस ने किया निरीक्षण
फतुहा। बीते रात्रि थाना क्षेत्र के निशिबु गांव स्थित एक बोरिंग के पास लगे आठ फलदार वृक्ष को असामाजिक तत्व के लोगों ने काट कर जमीन पर गिरा दिया। बोरिंग मालिक निशिबूचक निवासी राजबली सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा असामाजिक तत्वों की जल्द ही पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। काटे गये वृक्षों में दो कटहल के तथा छह आम के थे। कटहल के दोनों वृक्ष में छोटे-छोटे कटहल फले हुए थे तथा सभी आम के पेड़ मंजर से युक्त थे। बोरिंग मालिक के अनुसार काटे गए सभी पेड़ नये थे तथा कुछ साल पहले ही लगाया गया था।


